मिली जानकारी के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे की कथित बेहिसाब संपत्ति की जांच की मांग की गई है। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। हालांकि अब इस संबंध में हाईकोर्ट क्या फैसला देगा, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) चीफ उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, 61 वर्षीय नेता के पास कुल 143 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। हालांकि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है।
यह भी पढ़ें
Andheri Bypoll: मुरजी पटेल 9वीं पास, तो ऋतुजा लटके हैं ग्रेजुएट, जानें बीजेपी और उद्धव गुट के उम्मीदवार की संपत्ति
इतनी संपत्ति के मालिक हैं उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) चीफ उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, 61 वर्षीय नेता के पास कुल 143 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। हालांकि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है।
2020 में महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) चुनाव के लिए दिए गए एक हलफनामे के अनुसार, उद्धव ठाकरे 24.14 करोड़ रुपये के मालिक हैं और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे 36.16 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि चल संपत्ति में उनके पास 37.93 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 28.92 करोड़ रुपये यानी लगभग 66.85 करोड़ रुपये हैं।
दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे को 14.50 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है। उनपर 4.06 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे पर 11.44 करोड़ रुपये की देनदारी है। मातोश्री बंगले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की 75 फीसदी हिस्सेदारी है।