जर्जर इमारतों से पांच साल में 52 मौतें, परिजनों को नहीं मिली सहायता MHADA अब PMGP के तहत करेगी इमारतों के पुनर्विकास लोगों को हुआ काफी नुकसान…
विदित हो कि वाशीनाका के इस्लामपुरा और शरदनगर के रहिवासियों ने माहुल जाने के बजाय मुकुंदनगर में शिफ्टिंग के लिए मनपा को आवेदन भी दिया था। उक्त आवेदन के बाद वार्ड ऑफीसर पृथ्वीराज चव्हाण व उनके मातहत काम करने वाले अधिकारियों ने अश्वासन भी दिया था। यानी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच यहां के रहिवासी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की तैयारियों में जुटे थे। वहीं अचानक मनपा एम पश्चिम मेनटेनेंस विभाग की ओर से 7 नवंबर 2019 को विभागीय अधिकारियों ने इस्लामपुरा में तोड़क कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया। बता दें की इस्लामपुरा के रहिवासियों ने 15 मार्च 2019 को मुकुंदनगर जाने की सहमति जताई थी। वहीं 6 नवंबर को करीब 4 बजे के बाद मुकुंदनगर के आवासों की चाभी लोगों को दी गई। यहां चंद घंटों की मोहतल में लोगों का काफी नुकसान हुआ। वहीं दूसरी तरफ जर्जर इमारत में कहीं पानी तो कहीं बिजली की समस्याएं बनी हुई थी। ऐसे में इस्लामपुरा और शरदनगर से शिफ्ट होकर मुकुंदनगर आए लोगों के सामने अन्य चुनौतियों का सामना करना बाकी है।
विदित हो कि वाशीनाका के इस्लामपुरा और शरदनगर के रहिवासियों ने माहुल जाने के बजाय मुकुंदनगर में शिफ्टिंग के लिए मनपा को आवेदन भी दिया था। उक्त आवेदन के बाद वार्ड ऑफीसर पृथ्वीराज चव्हाण व उनके मातहत काम करने वाले अधिकारियों ने अश्वासन भी दिया था। यानी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच यहां के रहिवासी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की तैयारियों में जुटे थे। वहीं अचानक मनपा एम पश्चिम मेनटेनेंस विभाग की ओर से 7 नवंबर 2019 को विभागीय अधिकारियों ने इस्लामपुरा में तोड़क कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया। बता दें की इस्लामपुरा के रहिवासियों ने 15 मार्च 2019 को मुकुंदनगर जाने की सहमति जताई थी। वहीं 6 नवंबर को करीब 4 बजे के बाद मुकुंदनगर के आवासों की चाभी लोगों को दी गई। यहां चंद घंटों की मोहतल में लोगों का काफी नुकसान हुआ। वहीं दूसरी तरफ जर्जर इमारत में कहीं पानी तो कहीं बिजली की समस्याएं बनी हुई थी। ऐसे में इस्लामपुरा और शरदनगर से शिफ्ट होकर मुकुंदनगर आए लोगों के सामने अन्य चुनौतियों का सामना करना बाकी है।
href="https://www.patrika.com/mumbai-news/thousands-of-buildings-are-waiting-for-redevelopment-in-mumbai-5292767/" target="_blank" rel="noopener">मुंबई में पुनर्विकास की बांट जोह रहीं हजारों इमारतें, सरकार के इस रवैये से हुआ बुरा हाल ? href="https://www.patrika.com/mumbai-news/mhada-mumbai-board-mhada-mumbai-news-now-everyone-will-have-own-home-5080899/" target="_blank" rel="noopener">अब सभी का होगा अपना घर, म्हाडा की यह है रणनीति मनपा का ठेकेदार उमित कॉरपोरेशन…
वाशीनाका के मैसूर कॉलोनी स्थित मुकुंद नगर की 13 जर्जर इमारतों की दुरुस्तीकरण का ठेका उमित कॉरपोरेशन ने लिया था। अब मुंबई के विभिन्न स्थानों से मुकुंदनगर में शिफ्ट हुए लोग परेशान हैं। ठेका कंपनी के कर्मचारियों से इमारतों से जुड़ी शिकायत करने पर कई बार ऐसा जवाब मिलता है कि उक्त काम का ठेका मैने नहीं लिया है। इस तरह फिलहाल यहां ढेरों समस्याएं हैं, जिनका सामना हाल ही में यहां आए लोगों को करना है। ठेका कंपनी के सुस्त रवैये के कारण कई लोग परेशान हैं। बता दें की बिल्डिंग नंबर 17 से 29 तक की इमारतों को सुधारने का काम उमित कॉरपोरेशन ने लिया है। उमित कॉरपोरेशन के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में सही काम नहीं हो रहा है।
वाशीनाका के मैसूर कॉलोनी स्थित मुकुंद नगर की 13 जर्जर इमारतों की दुरुस्तीकरण का ठेका उमित कॉरपोरेशन ने लिया था। अब मुंबई के विभिन्न स्थानों से मुकुंदनगर में शिफ्ट हुए लोग परेशान हैं। ठेका कंपनी के कर्मचारियों से इमारतों से जुड़ी शिकायत करने पर कई बार ऐसा जवाब मिलता है कि उक्त काम का ठेका मैने नहीं लिया है। इस तरह फिलहाल यहां ढेरों समस्याएं हैं, जिनका सामना हाल ही में यहां आए लोगों को करना है। ठेका कंपनी के सुस्त रवैये के कारण कई लोग परेशान हैं। बता दें की बिल्डिंग नंबर 17 से 29 तक की इमारतों को सुधारने का काम उमित कॉरपोरेशन ने लिया है। उमित कॉरपोरेशन के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में सही काम नहीं हो रहा है।
14 मौतों का जिम्मेदार कौन? बीएमसी-म्हाडा ने झाड़ा पल्ला बिल्डरों की मनमानी पर लगेगा अंकुश, म्हाडा करेगा ऐसी परियोजनाओं का विकास क्षेत्रफल काम होने की शंका…
गौरतलब है कि मुकुंदनगर की जर्जर इमारतों में आने से पहले वाशीनाका के परियोजना प्रभावितों ने मनपा के अधिकारियों से दो चार दिनों का समय मांगा था, लेकिन मनपा एम पश्चिम के अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। जबकि वाशीनाका की जनता खुद यहां आना चाहती थी। बहरहाल, जर्जर इमारतों का क्षेत्रफल भी 225 स्क्वायर फीट से कम होने की शंका जताई जा रही है, जबकि राज्य सरकार के मौजूद नियमानुसार 305 स्क्वायर फीट से कम है।
गौरतलब है कि मुकुंदनगर की जर्जर इमारतों में आने से पहले वाशीनाका के परियोजना प्रभावितों ने मनपा के अधिकारियों से दो चार दिनों का समय मांगा था, लेकिन मनपा एम पश्चिम के अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। जबकि वाशीनाका की जनता खुद यहां आना चाहती थी। बहरहाल, जर्जर इमारतों का क्षेत्रफल भी 225 स्क्वायर फीट से कम होने की शंका जताई जा रही है, जबकि राज्य सरकार के मौजूद नियमानुसार 305 स्क्वायर फीट से कम है।