scriptJalgaon: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची, चलती ट्रेन के आधे डिब्बे इंजन से हुए अलग, देखें वीडियो | Patliputra Express half coaches separated from the engine in Chalisgaon in Jalgaon | Patrika News
मुंबई

Jalgaon: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची, चलती ट्रेन के आधे डिब्बे इंजन से हुए अलग, देखें वीडियो

Express Train Separated in Jalgaon: इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रेन के अलग हुए डिब्बों को जोड़ने हुए रेलवे कर्मचारी दिख रहे है। इस दौरान पूरे रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। फ़िलहाल कपलिंग टूटने की वजह रेलवे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

मुंबईJul 26, 2022 / 03:25 pm

Dinesh Dubey

Patliputra Express Separated in Jalgaon

जलगांव में बाल-बाल टला बड़ा रेलवे हादसा

Patliputra Express Train Separated: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) का बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चलती ट्रेन के करीब आधे डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए और बचे हुए डिब्बे पीछे छूट गए। घटना जिले के चालीसगांव (Chalisgaon) तालुका के वाघली स्टेशन (Waghali Station) के पास हुई।
बताया जा रहा है कि जलगांव-चालीसगांव रेलवे लाइन पर यह घटनी तब घटी, जब वाघली स्टेशन के पास चलती पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट गयी। जिसके बाद कुछ यात्री डिब्बे इंजन से अलग हो गए। मुख्य इंजन वाले आधे डिब्बे दो से तीन किलोमीटर दूर चले जाने के बाद घटना का पता चला। इस घटना में कोई यात्री घायल नही हुआ है।
यह भी पढ़ें

Mumbai Local Train Accident: सीएसएमटी स्टेशन पर बड़ा हादसा, डेड एंड से टकराने के बाद पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, हार्बर लाइन लड़खड़ाई

घटना की खबर मिलते ही मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लाव लश्कर के साथ पहुंचे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रेन के अलग हुए डिब्बों को जोड़ने हुए रेलवे कर्मचारी दिख रहे है। इस दौरान पूरे रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। फ़िलहाल कपलिंग टूटने की वजह रेलवे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
चश्मदीदों ने बताया कि जब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चालीसगांव होते हुए मुंबई की ओर जा रही थी, तो दौड़ती हुई एक्सप्रेस के आधे डिब्बे अचानक ट्रेन के इंजन से अलग हो गए। इस घटना के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात डेढ़ घंटे तक ठप रहा। अलग हुए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के डिब्बों को जोड़कर ट्रेन को मुंबई की ओर रवाना कर दिया गया है।

Hindi News / Mumbai / Jalgaon: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची, चलती ट्रेन के आधे डिब्बे इंजन से हुए अलग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो