मुंबई

Maharashtra: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को झटका! बीड की चीनी फैक्ट्री की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Pankaja Munde Sugar Factory: जीएसटी विभाग ने कहा है कि वह जब्त की गई मशीनरी को नीलाम कर टैक्स वसूल करेगी।

मुंबईSep 25, 2023 / 04:33 pm

Dinesh Dubey

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे

Vaidyanath Sugar Factory Parli Beed: महाराष्ट्र के बीड जिले (Beed) से बीजेपी की कद्दावर नेता पंकजा मुंडे को बड़ा झटका लगा है। सत्तारूढ़ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा के परली (Parli) स्थित वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री (Vaidyanath Sugar Factory) पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने टैक्स चोरी को लेकर अप्रैल में फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री वर्तमान में घाटे की वजह से बंद है।
सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट ने बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की परली स्थित वैद्यनाथ सहकारी चीनी फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है। फैक्ट्री की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है। अप्रैल महीने में जीएसटी विभाग ने फैक्ट्री पर छापा भी मारा था।
यह भी पढ़ें

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की चीनी फैक्ट्री पर रेड, बोलीं- ऊपर से आया आदेश, अटकलों का बाजार गर्म

करीब छह महीने पहले मुंडे की परली स्थित वैद्यनाथ सहकारी फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान जीएसटी ने कुछ दस्तावेज जब्त किये थे। इससे पता चला कि फैक्ट्री में 19 करोड़ रुपये की अवैध जीएसटी टैक्स की चोरी हुई है। जिसके बाद रविवार को औरंगाबाद स्थित जीएसटी कमिश्नरेट ने फैक्ट्री की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

चीनी मिल पर 250 करोड़ का कर्ज

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के बॉयलर हाउस और अन्य मशीनरी को जब्त किया गया है। जीएसटी विभाग ने कहा है कि वह जब्त की गई मशीनरी को नीलाम कर टैक्स वसूल करेगी। इस फैक्ट्री की चेयरमैन दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे हैं।
पंकजा मुंडे के मुताबिक, वैद्यनाथ चीनी फैक्ट्री सालों से घाटे में चल रही थी। 2013 से 2015 के सूखे की वजह से चीनी मिल का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ और कोविड-19 महामारी ने संकट को और बढ़ा दिया। फैक्ट्री पर 250 करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने टैक्स चोरी के आरोपों से इनकार किया है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को झटका! बीड की चीनी फैक्ट्री की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.