जानकारी के मुताबिक, जिले के चुना भट्टी में स्कूल वैन एक बाइक से टकराने के बाद पलट जाती है। इस भीषण हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर ही दम तोड़ देता है। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रों को स्कूल ले जाया जा रहा था और इस हादसे में 9 छात्र घायल हो गए।
हादसे के बाद छात्रों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। आप भी देखिए वायरल वीडियो-
सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार स्कूल वैन पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराती है और फिर सड़क पर पलट जाती है। उसके बाद, अगल-बगल के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।