केरल पर दिए बयान पर सफाई देते हुए नितेश राणे ने कहा, “केरल हमारे देश का ही हिस्सा है। हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में हर किसी को चिंता करनी चाहिए। वहां हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम में धर्मांतरण रोज की बात होती जा रही है। वहां लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। मैं वहां की स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से कर रहा था।“
महाराष्ट्र के कणकवली से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने आगे कहा, “अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके बारे में सोचना होगा। हम चाहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र हिंदू राष्ट्र ही रहे और हिंदुओं की हर तरह से रक्षा होनी चाहिए…मैं केवल तथ्य बता रहा था ताकि हर कोई जान सके कि केरल में स्थिति क्या है। मैंने जो भी कहा वह तथ्यों पर आधारित है…विपक्ष और कांग्रेस को मुझे गलत साबित करने दीजिए।”
यह भी पढ़ें
‘मस्जिद में घुसकर मारेंगे…’, बीजेपी विधायक नितेश राणे का भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की 2 FIR
केरल को मिनी पाकिस्तान बताया
पुणे के सासवड में रविवार को शिवप्रताप दिवस यानी अफजल खान की हत्या का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम में नितेश राणे भी शामिल हुए। इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने केरल को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। उन्होंने कहा, “…केरल मिनी पाकिस्तान है। इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन (प्रियंका गांधी) वहां से चुनकर आते हैं। सारे चरमपंथी उन्हें वोट दे रहे हैं। मैं सच कह रहा हूं। ये लोग चरमपंथियों से हाथ मिलाकर सांसद बने हैं।” राणे ने यह भी कहा कि अगर कोई हिंदू धर्म के खिलाफ गैरकानूनी काम करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। मंत्री होने के नाते अब बंदिशें हैं, लेकिन आगे भी मजबूती के साथ हिंदुत्व का काम जारी रखना होगा।