महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। गिरीश महाजन ने कहा “डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक बैठक हुई है। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से हम 4000 करोड़ रूपये का कर्जा ले रहें है और इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इस राशि का उपयोग हम मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए करेंगे।”
यह भी पढ़ें
नितिन गडकरी के खिलाफ भी हो सकता है CBI का इस्तेमाल, कन्हैया कुमार ने नागपुर में की बड़ी भविष्यवाणी
मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ आज हुई बैठक के बाद मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि अभी तक राज्य के 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है। हम दो साल में इन जिलों में मेडिकल कॉलेज तैयार कर देंगे। उन्होंने बताता कि आज दही हांडी को महाराष्ट्र के खेल कोटे में शामिल करने का भी निर्णय लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विदर्भ के 6 जिलों- गढ़चिरौली, वाशिम, बुलडाना, भंडारा, अमरावती और वर्धा में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उसके बाद मराठवाड़ा के हिंगोली और जालना में नए मेडिकल कॉलेज बनाये जाएंगे। इसके बाद मुंबई उपनगर, ठाणे और पालघर, और पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा।