दशहरे (Dussehra 2024) के मौके पर राज्य की महिलाओं और बहनों के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार ने लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसलिए जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वे अपना आवेदन जमा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी पात्र महिलाओं से आवेदन कर लाडकी बहीण योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहना’ को लेकर आई डबल खुशखबरी, महिलाओं की बल्ले-बल्ले! ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन करने के लिए 15 अक्टूबर 2024 रात 12 बजे तक की मोहलत दी गई है। हालांकि शासन से निर्देश मिला है कि ये आवेदन केवल आंगनवाड़ी से ही भरें जा सकेंगे।
राज्य सरकार के इस फैसले से पात्र लाडली बहनों के पास अब नए सिरे से आवेदन करने का अवसर है। प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख लाभार्थी महिलाओं के खाते में 5 महीने की रकम जमा की जा रही है।
पहले इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। इसके मुताबिक पिछले महीने भी लाखों महिलाओं ने अपना आवेदन जमा किया। आवेदन जमा करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें-Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र का खजाना खाली, RBI से एक हफ्ते में मांगे 3000 करोड़! पूर्व मंत्री का बड़ा दावा राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर इस योजना की पहली किश्त का वितरण शुरू किया था। तब से लेकर अब तक 2 करोड़ 30 लाख महिलाएं इस योजना के तहत पात्र हो चुकी हैं और उनके बैंक खातों में पैसे भी जमा होने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर महिलाओं के बैंक खाते में 5 हफ्ते यानी 7500 रुपये जमा हो गए हैं। जबकि बाकी महिलाओं के खाते में भी पैसे भेजे जा रहे हैं।
सीएम शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार लाडकी बहीण योजना के पैसे एडवांस में महिलाओं और बहनों को दे रही हैं। प्रदेश की 2 करोड़ 30 लाख बहनों के खाते में अब तक पांच किश्तें जमा हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लाडली बहनों को करीब 17 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे हैं।
इन महिलाओं को मिला दशहरा गिफ्ट!
लाडकी बहीण योजना के लिए जो महिलाएं पात्र है, लेकिन पहले दस्तावेज पूरे नहीं होने या किसी अन्य वजह से आवेदन नहीं कर सकी थी, अब वह फिर से आवेदन कर सकती हैं। दस्तावेज में त्रुटी या बाकि किसी भी वजह से जिन पात्र महिलाओं के आवेदन रिजेक्ट हो गए थे वह नए आवेदन दाखिल कर सकती हैं। जो गलत आवेदन भरने की वजह से फॉर्म रिजेक्ट हुए थे, उनके पास भी नया आवेदन करने का मौका है। लेकिन फिर से आवेदन करने से पहले दस्तावेज में गलती को सुधारना आवश्यक है। महाराष्ट्र सरकार ने 1 जुलाई 2024 से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna Scheme) की तर्ज पर लाडकी बहिण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 21-65 वर्ष आयु की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है।