नेरल के सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी ढवले ने इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान सचिन मुरबे (38) के तौर पर हुई है। वह कर्जत तालुका के देवपाडा में रिक्शा चलाता था। आरोप है कि सचिन की हत्या के बाद पत्नी अरुणा ने 15 जुलाई को नेरल पुलिस स्टेशन में अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस दौरान अरुणा के साथ सचिन का दोस्त और दूर का रिश्तेदार ऋषिकेष भी शिकायत दर्ज कराने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब छानबीन शुरू की तो सच से पर्दा उठ गया। जांच के दौरान कांस्टेबल प्रवीण लोखंडे को जानकारी मिली कि ऋषिकेश और मृतक सचिन देवपाडा गांव के आरी जंगल (Aari Forest) में शिकार करने गए थे। उसके बाद से ही सचिन लापता हो गया।
पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश ने अपनी शिकार करने वाली राइफल से सचिन की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। फिर उसने उसके शव को जंगल में दफना दिया और उसके दो मोबाइल फोन को नाले में फेंक दिया। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी ऋषिकेश ने सचिन की कब्र खोदने के लिए इस्तेमाल की गई कुदाल के हिस्सों को भी अलग-अलग जगहों पर फेंका।
पुलिस ऋषिकेश को गिरफ्तार करने के बाद उसे उस स्थान पर लेकर गई, जहां उसने सचिन के शव को ठिकाने लगाया था। फिर सचिन का शव कर्जत के कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन से निकाला गया। सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी ढवले ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।