scriptNEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र ATS का एक्शन, कोचिंग सेंटर चलाने वाले 2 शिक्षकों को पकड़ा, पूछताछ जारी | NEET exam paper leak case after Bihar now Maharashtra connection 2 teachers detained | Patrika News
मुंबई

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र ATS का एक्शन, कोचिंग सेंटर चलाने वाले 2 शिक्षकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

नीट पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में दो शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है।

मुंबईJun 23, 2024 / 01:45 pm

Dinesh Dubey

NEET Paper Leak Case
NEET Paper Leak Case : नीट पेपर लीक मामले में हर दिन कोई न कोई नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी है। इस बीच, आज होने वाली नीट पीजी (NEET PG) प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। यह हाल के दिनों में स्थगित होने वाली चौथी प्रवेश परीक्षा है। अब नीट पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में एटीएस ने दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है। एक शिक्षक लातूर तो वहीँ दूसरा शिक्षक सोलापुर में कार्यरत है। दोनों जिला परिषद में शिक्षक हैं। महाराष्ट्र एटीएस पूछताछ कर रही है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा के पेपर के लीक होने तार लातूर तक पहुंच गए हैं। नांदेड एटीएस ने लातूर में छापेमारी कर जिला परिषद के दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है। इनके नाम संजय जाधव और जलील उमरखां पठान बताया जा रहा हैं। एटीएस को नीट पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का संदेह है।
यह भी पढ़ें

पुणे में बड़ा हादसा, विधायक के भतीजे ने दो को कुचला, एक की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लातूर के रहने वाले संजय जाधव चाकूर तालुक के बोथी तांडा के रहने वाले हैं। जाधव वर्तमान में सोलापुर के टाकली जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में कार्यरत हैं। वहीँ, लातूर के अंबाजोगाई रोड इलाके में रहने वाले जलील उमरखां पठान कातपुर के एक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक लातूर में निजी कोचिंग सेंटर चलाते है। एटीएस ने बीती रात दोनों को पकड़ा और पूछताछ की। फ़िलहाल जांच चल रही है।
प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं नीट और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को पद से हटा दिया हैं। विपक्षी दलों के नेता इस मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा मांग रहे है।

Hindi News/ Mumbai / NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र ATS का एक्शन, कोचिंग सेंटर चलाने वाले 2 शिक्षकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो