script‘फडणवीस के साथ अन्याय हुआ, मैं बहुत दुखी हूं…’, शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने कसा तंज | NCP Supriya Sule said BJP did injustice to Devendra Fadnavis | Patrika News
मुंबई

‘फडणवीस के साथ अन्याय हुआ, मैं बहुत दुखी हूं…’, शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने कसा तंज

Maharashtra Politics: एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस के साथ अन्याय हुआ है।

मुंबईOct 08, 2023 / 07:39 pm

Dinesh Dubey

devendra_fadnavis.jpg

नागपुर कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस को किया बरी

Supriya Sule on Devendra Fadnavis: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सांसद सुप्रिया सुले ने तंज कसा है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने कहा, राज्य विधानसभा चुनाव में फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। लेकिन इसके बावजूद भी फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से वंचित होना पड़ा। सुले ने कहा कि बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस के साथ अन्याय हुआ है।
शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर चुटकी लेते हुए कहा, बीजेपी में फडणवीस के साथ अन्याय हो रहा है। 105 विधायक चुनकर लाने वाले नेता को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है। इसलिए मेरे मन में उनको (फडणवीस) लेकर बहुत दुख और पीड़ा है। उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए था। लेकिन उपमुख्यमंत्री बना दिया गया, वो भी बांट दिया गया है। यहां तक की उन्हें किसी को संरक्षक मंत्री (पालक मंत्री) का पद देने का भी अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: अजित पवार के काफिले पर नाराज किसानों ने फेंका प्याज और टमाटर, पुलिस ने खदेड़ा

अजित पवार गुट ने अपने बैनर पर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री यंशवतराव चव्हाण की तस्वीर का इस्तेमाल किया। पत्रकारों से बात करते हुए इस पर सुप्रिया सुले ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, स्वर्गीय यंशवतराव चव्हाण इतने लंबे समय तक याद नहीं आये… लेकिन देर आये दुरुस्त आये।
नासिक जिले में अजित पवार के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर पर दिवंगत मुख्यमंत्री यशवंराव चव्हाण की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। हाल ही में शरद पवार ने अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने पर अजित पवार गुट के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद अजित खेमा उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने से परहेज कर रहा है।
बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार, करीबी प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ जैसे बड़े नेताओं की बगावत के चलते पार्टी दो धड़ों में बंट गई। राष्ट्रवादी पार्टी का एक धड़ा अजित दादा की अगुवाई में बीजेपी के साथ सत्ता में है। लेकिन शरद पवार गुट सत्ता में शामिल नहीं है और विपक्षी महाविकास आघाडी गठबंधन का हिस्सा है। जिसमें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) है।
एनसीपी के अजित पवार नीत गुट को पार्टी के 53 में से 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल हैं। अजित पवार ने 2 जुलाई को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि एनसीपी के आठ नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

Hindi News / Mumbai / ‘फडणवीस के साथ अन्याय हुआ, मैं बहुत दुखी हूं…’, शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो