मुंबई

Supriya Sule: ‘प्लीज मुझे कॉल या मैसेज न करें’, शरद पवार की बेटी का मोबाइल हुआ हैक

Supriya Sule mobile hacked : सुप्रिया सुले ने कहा, सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के बावजूद मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया। सभी लोगों को डिजिटल सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

मुंबईAug 11, 2024 / 09:24 pm

Dinesh Dubey

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले का मोबाइल फोन हैक हो गया। इस बात की जानकारी खुद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उनका मोबाइल और व्हाट्सएप हैक किया गया था। हालांकि अब वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप सही हो गया है और पहले की तरह फिर से काम करने लगा हैं।
बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार (11 अगस्त) दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब एक्स पर पोस्ट कर अपने मोबाइल फोन के हैक होने की जानकारी दी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को इसकी जानकरी देते हुए कहा, “मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें। मैंने पुलिस से मदद मांगी है।“
यह भी पढ़ें

अजित पवार की जान को खतरा! मालेगांव दौरे से पहले खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

सुले ने दावा किया कि उनका फोन हैक कर कोई अज्ञात शख्स चला रहा है और लोगों के मैसेज का जवाब दे रहा है। इसका पता चलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दोपहर सवा चार बजे सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक और पोस्ट कर बताया कि उनका फ़ोन और व्हाट्सएप फिर से काम करने लगा हैं। उन्होंने तत्काल मदद के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस और व्हाट्सएप सपोर्ट को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि कभी भी किसी के साथ ओटीपी साझा न करें और अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
उन्होंने कहा, “नागरिकों से मेरा अनुरोध है… सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के बावजूद मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया। कृपया हम सभी डिजिटल सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय टू फैक्टर वेरिफिकेशन करें। अपना पासवर्ड, ओटीपी किसी को न दें। साथ ही अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें। डिजिटल सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है और हमें इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए।“

Hindi News / Mumbai / Supriya Sule: ‘प्लीज मुझे कॉल या मैसेज न करें’, शरद पवार की बेटी का मोबाइल हुआ हैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.