महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर न करें राजनीति, CM एकनाथ शिंदे ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी
चूंकि उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा का पहला सत्र था इसलिए आज सुबह सरोज अहिरे बच्चे व पति प्रवीण वाघ व परिवार के अन्य सदस्य के साथ विधान भवन पहुंची। उन्होंने कहा, परिवार बच्चे की देखभाल करेगा और मैं सदन में निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाऊंगी। यह सत्र कब तक चलेगा, यह अभी पता नहीं है, इसलिए जनता के अधिक से अधिक समस्याओं को हल करने पर मेरा ध्यान है।कौन हैं सरोज अहिरे?
सरोज अहिरे ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में देवलाली निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। एनसीपी के युवा विधायकों में उनका नाम शीर्ष पर लिया जाता है। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ी रहने वाली विधायक के तौर पर जानी जाती हैं। बता दें कि पिछले ढाई वर्षों से कोविड-19 (COVID-19) के कारण नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था।