scriptMaharashtra: छगन भुजबल के ‘सरस्वती मां की पूजा की जरूरत नहीं’ वाले बयान पर बवाल, सीएम शिंदे ने सुनाई खरी खरी | NCP leader Chhagan Bhujbal`s Controversial Statement on Saraswati CM Eknath Shinde slams | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: छगन भुजबल के ‘सरस्वती मां की पूजा की जरूरत नहीं’ वाले बयान पर बवाल, सीएम शिंदे ने सुनाई खरी खरी

Chhagan Bhujbal Controversial Statement: छगन भुजबल ने कहा स्कूलों में सरस्वती की फोटो की जगह सावित्रीबाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहू महाराज और कर्मवीर भाऊराव पाटिल की तस्वीरें लगानी चाहिए।

मुंबईSep 28, 2022 / 02:11 pm

Dinesh Dubey

Chhagan Bhujbal Controversial Statement

सीएम एकनाथ शिंदे ने छगन भुजबल को सुनाई खरी खरी

CM Eknath Shinde on Chhagan Bhujbal: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता छगन भुजबल के स्कूलों में सरस्वती-शारदा मां की फोटो लगाने पर दिए गए विवादित बयान से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी भुजबल को आड़े हाथ लेते हुए अपना रुख स्पष्ट किया है।
राज्य के पूर्व मंत्री छगन भुजबल के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसको लेकर नासिक के दौरे पर गए मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रतिक्रिया दी हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया है कि देवी मां सरस्वती की तस्वीर स्कूल से नहीं हटाई जाएगी। उन्होंने कहा, सरस्वती का फोटो स्कूल में लगा रहेगा। ऐसा कोई कुछ भी सोचे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जो समझेगी, जो सही होगा, वही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Shirdi Sai Baba: साईं बाबा की पुण्यतिथि पर दुल्हन की तरह सजेगी शिरडी, 4 दिवसीय उत्सव का ऐलान


भुजबल ने विवादित बयान में क्या कहा?

वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा, स्कूलों में सावित्रीबाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहू महाराज और कर्मवीर भाऊराव पाटिल की तस्वीरें लगानी चाहिए। क्योंकि उन्होंने शिक्षा का अधिकार दिया। लेकिन सरस्वती की फोटो, शारदा मां की फोटो लगाई गई है। जिन्हें हमने कभी देखा ही नहीं है। जिन्होंने हमें कुछ पढ़ाया नहीं है। अगर पढ़ाया भी तो सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों को पढ़ाया और हमें दूर रखा था तो उनकी पूजा क्यों करें?

छगन भुजबल के आवास की बढाई गई सुरक्षा

विवादित बयान के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, भुजबल के इस बयान से गर्मागर्म माहौल से शहर में कानून-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए नासिक पुलिस की ओर से एहतियात बरती जा रही है। सरस्वती देवी के बारे में छगन भुजबल के आपत्तिजनक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: छगन भुजबल के ‘सरस्वती मां की पूजा की जरूरत नहीं’ वाले बयान पर बवाल, सीएम शिंदे ने सुनाई खरी खरी

ट्रेंडिंग वीडियो