Shirdi Sai Baba: साईं बाबा की पुण्यतिथि पर दुल्हन की तरह सजेगी शिरडी, 4 दिवसीय उत्सव का ऐलान
भुजबल ने विवादित बयान में क्या कहा?
वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा, स्कूलों में सावित्रीबाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहू महाराज और कर्मवीर भाऊराव पाटिल की तस्वीरें लगानी चाहिए। क्योंकि उन्होंने शिक्षा का अधिकार दिया। लेकिन सरस्वती की फोटो, शारदा मां की फोटो लगाई गई है। जिन्हें हमने कभी देखा ही नहीं है। जिन्होंने हमें कुछ पढ़ाया नहीं है। अगर पढ़ाया भी तो सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों को पढ़ाया और हमें दूर रखा था तो उनकी पूजा क्यों करें?
छगन भुजबल के आवास की बढाई गई सुरक्षा
विवादित बयान के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, भुजबल के इस बयान से गर्मागर्म माहौल से शहर में कानून-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए नासिक पुलिस की ओर से एहतियात बरती जा रही है। सरस्वती देवी के बारे में छगन भुजबल के आपत्तिजनक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।