मुंबई

Maharashtra Election: NCP की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार, नवाब मलिक का नाम नहीं

NCP Candidate List : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगें।

मुंबईOct 23, 2024 / 03:02 pm

Dinesh Dubey

Ajit Pawar NCP First List : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने बुधवार को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख अजित पवार एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। बारामती पवार परिवार का लंबे समय से गढ़ रहा है। वहीँ, अजित पवार गुट की इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता नवाब मलिक का नाम नहीं होने से कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।
एनसीपी की उम्मीदवारों की पहली सूची में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजित पवार के साथ थे। महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल को डिंडोरी, राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को येवला, हसन मुश्रीफ को कागल, धनंजय मुंडे को परली और अदिती तटकरे को श्रीवर्धन से प्रत्याशी बनाया गया है। पिंपरी से अन्ना बनसोडे और अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम को उम्मीदवारी दी गई है।
वहीं, अर्जुनी मोरगाव से राजकुमार बडोले व अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप को उतारा गया है। जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में फिर होगा पवार बनाम पवार, चाचा अजित को सीधे टक्कर देंगे भतीजे युगेंद्र?

बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को अर्जुनी-मोरगांव निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही एनसीपी ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर को भी उम्मीदवार बनाया है। यह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे।

नवाब मलिक का नाम नहीं!

नवाब मलिक वर्तमान में मुंबई के अणुशक्तिनगर से विधायक हैं। अणुशक्तिनगर निर्वाचन क्षेत्र का गठन 2008 में हुआ। इसके बाद 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक इस सीट से चुने गए थे। पांच साल बाद 2014 में हुए चुनाव में इस सीट पर नवाब मलिक को शिवसेना के तुकाराम काटे ने हरा दिया। फिर 2019 के विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक अणुशक्तिनगर से दोबारा जीते। लेकिन इस बार के चुनाव में नवाब मलिक का टिकट कटना तय माना जा रहा है और उनकी जगह उनकी बेटी को अजित पवार गुट उम्मीदवारी दे सकता है।
दरअसल नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इसके लिए उन्हें कई महीने जेल में भी रहना पड़ा और वह अभी खराब सेहत के चलते जमानत पर जेल से बाहर है। बीजेपी भी मलिक का खुलकर विरोध कर रही है। इन कई वजहों से चर्चा है कि नवाब मलिक की बेटी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MLA List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, जानें कौन हैं 288 मौजूदा विधायक?

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होगा।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: NCP की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार, नवाब मलिक का नाम नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.