मुंबई

अजित पवार के खेमे में लग गई सेंध… शरद पवार के तेवर देख MP अमोल कोल्हे समेत कई ने बदला पाला

NCP Crisis: एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने स्पष्ट कहा है कि वह अजित पवार के साथ नहीं बल्कि शरद पवार के साथ हैं। वहीं एनसीपी नेता व महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल नॉट रिचेबल हो गए हैं।

मुंबईJul 03, 2023 / 03:58 pm

Dinesh Dubey

चाचा-भतीजे की वर्चस्व की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी?

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अब तक के सबसे बड़े विभाजन का सामना कर रही है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने संघर्षपूर्ण रुख अपनाया है, जिसके अब नतीजे भी दिखने लगे हैं। रविवार को शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर भतीजे अजित पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दिया और खुद उपमुख्यमंत्री बन गए।
इस शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी के कई विधायक मौजूद रहे। जबकि एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और अमोल कोल्हे भी उपस्थित थे। लेकिन अजित दादा के नए डिप्टी सीएम बनने के कुछ ही घंटों के अंदर ही अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) ने अपना रुख बदल लिया है और आज साफ कर दिया है कि वह शरद पवार के साथ ही रहेंगे। खबर है कि अजित पवार को समर्थन देने वाले कई अन्य एनसीपी विधायक भी पाला बदल रहे है।
यह भी पढ़ें

शिवसेना तोड़ी, NCP तोड़ी.. अब बारी कांग्रेस की…. संजय राउत ने किया सनसनीखेज दावा


अमोल कोल्हे आज शरद पवार के साथ

शिरूर से एनसीपी के लोकसभा सांसद (Shirur Lok Sabha constituency) अमोल कोल्हे ने अपने राजनीतिक रुख को स्पष्ट करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा है, ‘जब दिल और दिमाग में जंग हो तो दिल की सुनो। शायद दिमाग कभी कभी नैतिकता भूल जाता है … पर दिल कभी नहीं।‘

कई विधायकों ने बदला रुख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के अगुवाई वाले खेमे की ओर से 30 से अधिक विधायकों का समर्थन होने का दावा किया गया है। जिसमें से अब चार विधायकों ने अचानक तटस्थ रुख अपना लिया है। जबकि कल तक अजित पवार का समर्थन करने वाले 9-10 विधायक अपना फैसला बलदने की तैयारी में है।
शरद पवार के आक्रामक रुख को देखते हुए पारनेर के विधायक निलेश लंके, चिपलून के विधायक शेखर निकम, शिरूर के विधायक अशोक पवार, वसमत के विधायक राजू नवघरे, जुन्नर के विधायक अतुल बेनके, अकोला के विधायक किरण लहामटे, पुसद के विधायक इंद्रनील नाईक ने तटस्थ रुख अपनाया है। यह सभी विधायक कल तक अजित पवार के साथ खड़े थे, जिन्होंने 24 घंटे में ही अपनी भाषा बदल ली है।

नरहरी जिरवल नॉट रिचेबल!

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह अजित पवार के साथ नहीं बल्कि शरद पवार के साथ हैं। वहीं एनसीपी नेता व महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी जिरवल नॉट रिचेबल हो गए हैं। नरहरी पिछले दो वर्षों में यह चौथी बार नॉट रिचेबल हुए है। शाहपुर के विधायक दौलत दरोडा कल अजित पवार के साथ मौजूद थे। लेकिन आज वह शरद पवार के खेमे में आ गए हैं।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A5%80_%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%AC%E0%A4%A4?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अजित पवार को 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत

फ़िलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि अजित पवार और शरद पवार के साथ कुल कितने विधायक हैं। उधर, एनसीपी ने अजित पवार समेत अपने 9 नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) के पास अयोग्यता याचिका दायर की है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं। दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों को लागू करने से रोकने के लिए अजित पवार गुट को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

Hindi News / Mumbai / अजित पवार के खेमे में लग गई सेंध… शरद पवार के तेवर देख MP अमोल कोल्हे समेत कई ने बदला पाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.