मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर में दो बजे के करीब बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में एनसीपी संस्थापक बैठक कर रहे थे। इस बीच उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। जिसके बाद उनकी बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने डॉक्टर को जांच के लिए बुलाया। डॉक्टरों ने कार्यक्रम स्थल पर आकर शरद पवार की जांच की।
शरद पवार शुक्रवार रात से ही बारामती के दौरे पर हैं। हर साल दिवाली के मौके पर वह परिवार के साथ बारामती में होते हैं। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद अगले कुछ दिनों के उनके सभी तय दौरे रद्द कर दिए गए हैं। पवार कल पुरंदर दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन वह अब डॉक्टरों की सलाह पर आराम करेंगे। खबर है कि शरद पवार को सर्दी भी हो गई है।
सांसद सुले ने तत्काल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश भोईटे, डॉ. सनी शिंदे को बुलाया। पवार की एसीजी निकाली गयी। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि लगातार कार्यक्रमों और आराम की कमी के कारण पवार थक गए। हालांकि अब शरद पवार स्वस्थ्य हैं। 83 वर्षीय नेता फिलहाल बारामती स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि तबीयत ठीक होने तक वह बारामती में ही रहेंगे।