ऑपरेशन लोटस 2 बार हुआ फेल… NCP में कोई फूट नहीं, सुप्रिया सुले का बड़ा खुलासा
5 घंटे में लिया यू-टर्न!
महज पांच घंटे बाद ही शरद पवार ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने अजित दादा को अपना नेता नहीं कहा है। आज दोपहर में सतारा में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, ”मैंने यह नहीं कहा है कि अजित पवार हमारे नेता हैं।” इस दौरान उन्होंने अपनी सांसद बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के बयान पर भी सफाई दी और कहा, सुप्रिया अजित की छोटी बहन हैं। अगर बहन-भाई के रिश्ते में सहजता से कोई बात कहीं जाती है तो उसका राजनीतिक मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।
चाचा की टिप्पणी पर अजित दादा बोले ‘नो कॉमेंट्स’
वहीँ चाचा शरद पवार के सुबह वाले बयान पर जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अजित दादा ने पत्रकारों से कहा, ‘नो कॉमेंट्स’… आरोप-प्रत्यारोप को महत्व न देते हुए मैं सिर्फ काम से जुड़े सवाल का जवाब दूंगा।
‘पवार’ परिवार एक है- सुप्रिया सुले
इससे पहले एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा था कि पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है और पूरी पार्टी एकजुट है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर बड़ा दावा किया। सुले ने कहा कि बीजेपी ने तीन बार एनसीपी को तोड़ने की कोशिश की। जिसमें दो बार वह असफल रही।
सुप्रिया सुले ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और अजित पवार ने लोकतंत्र में रहने वाले एक नागरिक के तौर पर अपना फैसला लिया है। मैं नहीं बता सकता कि वे वापस आएंगे या नहीं। लेकिन हम परिवार को एकजुट रखने की पूरी कोशिश करेंगे। राजनीति में चाहे कुछ भी हो जाए, पवार परिवार हमेशा एक परिवार की तरह साथ रहेगा।