मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ नेता शरद पवार को डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन एनसीपी का कहना है कि डॉक्टरों के कहने पर पवार को अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया है।
शरद पवार की हो चुकी है सर्जरी
पिछले साल मार्च में ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार की सर्जरी हुई थी। उन्हें 30 मार्च की रात पेट दर्द के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद पता चला था कि उनके गॉल ब्लैडर में पथरी है। बाद में एंडोस्कोपी द्वारा पथरी को हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें
‘मैं अध्यक्ष था तो नरेंद्र मोदी बैठक में आते थे..’, क्रिकेट में राजनीति करने के आरोप पर शरद पवार ने कही बड़ी बात
इस संबंध में राकांपा महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने जानकारी दी है। उनके मुताबिक, शरद पवार को 2 नवंबर की शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, इसके बाद वह 3 नवंबर को शिरडी जाएंगे। शिरडी में होने वाले राकांपा के दो दिवसीय शिविर में शिरकत करेंगे और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अस्पताल परिसर में भीड़ न लगाएं।शरद पवार की हो चुकी है सर्जरी
पिछले साल मार्च में ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार की सर्जरी हुई थी। उन्हें 30 मार्च की रात पेट दर्द के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद पता चला था कि उनके गॉल ब्लैडर में पथरी है। बाद में एंडोस्कोपी द्वारा पथरी को हटा दिया गया था।