यह भी पढ़ें
‘मणिपुर तो नहीं गए, हिंदुओं को बचाने के लिए बांग्लादेश जाइए’, उद्धव ने PM मोदी पर कसा तंज
बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे के जीवन पर आधारित और उनकी राजनीतिक यात्रा के बारे में जानकारी देने वाली बुक ‘योद्धा कर्मयोगी- एकनाथ संभाजी शिंदे’ का अनावरण ठाणे के गडकरी हॉल में किया गया। इसी कार्यक्रम में बोलते हुए अजित पवार ने शिंदे-फडणवीस के सामने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की।अजित पवार ने जताई CM बनने की इच्छा!
‘योद्धा कर्मयोगी – एकनाथ संभाजी शिंदे’ के विमोचन के अवसर पर मजाकिया लहजे में अजित दादा ने कहा कि राजनीति में वह मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस दोनों से सीनियर हैं। अजित पवार ने कहा, ‘‘सभी आगे निकल गए और मैं पीछे रह गया।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पहली बार 1999 में और शिंदे 2004 में विधायक बने थे, जबकि वह पहली बार 1990 में विधानसभा के सदस्य बने थे।
पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मैंने कुछ लोगों से मजाक में कहा था कि जब आपने (बीजेपी) एकनाथ शिंदे से कहा था कि वे इतने विधायकों के साथ आएं और उन्हें सीएम बनाया जाएगा…तो आपको मुझसे पूछना चाहिए था। मैं पूरी पार्टी (एनसीपी) को साथ ले आता।’’ बाद में पवार ने कहा, ‘‘…जीवन में होता वही है जो भाग्य में लिखा होता है।’’
बता दें कि जुलाई 2023 में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका और एनसीपी दो धड़ों में बंट गई। अजित पवार कम से कम 40 एनसीपी विधायकों के साथ तब से बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का हिस्सा है।