यह भी पढ़ें
अजित पवार ने खेला बड़ा दांव! BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक को मुंबई से दिया टिकट
पुलिस की जांच में पता चला कि समीर के ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गलती से थार का एक्सलेरेटर दबा दिया था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में समीर खान के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था।ऐसे हुआ था हादसा
नवाब मलिक की बेटी निलोफर खान और उनके दामाद समीर खान 17 सितंबर की दोपहर में नियमित जांच के लिए मध्य मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) इलाके में स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल गए थे। वहां से घर लौटते वक्त यह दुखद हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि समीर खान अपने ड्राइवर को बुला रहे थे, तभी ड्राइवर से गलती से एक्सीलेटर दब गया और थार ने समीर खान को जोरदार टक्कर मार दी। फिर एक इमारत की सुरक्षा दीवार से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद थार चला रहे 38 वर्षीय ड्राइवर अबुल मोहम्मद अंसारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हादसे के दिन की तस्वीर- गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है, यहां उनका सामना समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आसिम आजमी से होगा। अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक वर्तमान में मुंबई की अणुशक्तिनगर से विधायक हैं। एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट दिया है।