एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक को अपने पिता नवाब मलिक के निर्वाचन क्षेत्र में 49,341 मत मिले। फहाद मलिक कुल 45,963 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें। इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर रहें, जिन्हें 28,362 वोट मिले।
यह भी पढ़ें
‘नतीजों पर यकीन नहीं हो रहा’, करारी हार के बाद बोले उद्धव ठाकरे
बता दें कि सना मलिक एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। अणुशक्ति नगर पारंपरिक रूप से नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना को मैदान में उतारा था। फहाद अहमद की बात करें तो वह पहले सपा की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा के लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। फहाद छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। पिछले साल 16 फरवरी को उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की थी। इसी साल अक्टूबर में फहाद सपा छोड़कर शरद पवार गुट में शामिल हुए थे।