मुंबई

Navi Mumbai: पनवेल में दो महिलाओं ने सोने के गहनों पर ऐसे किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

नवी मुंबई के पनवेल में एक ऐसी घटना हुई है जहां दो महिलाएं मिलकर एक सोने की दुकान पर गई और भीड़ का फायदा उठाकर सोने के गहने चुरा लिए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दुकानदार ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

मुंबईSep 07, 2022 / 10:11 pm

Siddharth

Navi Mumbai

नवी मुंबई के पनवेल में एक ज्वेलरी के दुकान से दो अज्ञात महिलाओं ने 30 हजार की बालियां गायब कर दी। इस पूरे घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित प्रकाश चौधरी की ज्वेलरी की दुकान न्यू गोल्ड पैलेस में दो महिलाएं ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंची और उन्होंने दुकानदार से सोने की बालियां दिखाने को कहा। गणेश उत्सव के अवसर पर दुकान में ग्राहकों की भीड़ ज्यादा थी, जिसकी वजह से दुकानदार ने सोने की बालियां दिखाकर अपने दूसरे ग्राहकों में लग गया।
इस दौरान दोनों महिलाओं ने दुकान में लगी भीड़ का फायदा उठाकर 30 हजार रुपए की 6 ग्राम की एक जोड़ी बाली चोरी करके चली गई। हांलिकि उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब दुकानदार को शक हुआ तो उसने फौरन सीसीटीवी कैमरा चेक किया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: नागपुर में स्वाइन फ्लू का तांडव जारी, सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती हुए 108 में से 33 मरीजों की मौत

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं बालियां चुराते हुए साफ नजर आ रही थी। घटना का वीडियो देखने के बाद दुकानदार प्रकाश रोगाराम चौधरी ने दोनों महिलाओं के खिलाफ पनवेल सिटी थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
वहीं, एक और मामला पनवेल से सामने आ रहा है। पनवेल सिटी पुलिस ने पनवेल के उसराली खुर्द के बालाजी कशिश पार्क में एक बंद घर में घुसकर 3.45 लाख रुपये के सोने के जेवर व अन्य सामान चोरी होने के मामले में घर में तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, घर बंद था और एक चोर डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर घर के लॉकर से सोने के जेवर लेकर फरार हो गया।

Hindi News / Mumbai / Navi Mumbai: पनवेल में दो महिलाओं ने सोने के गहनों पर ऐसे किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.