मिली जानकारी के मुताबिक, आग प्रशांत थर्मो प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड (Prashant Thermo Plastic Pvt Ltd) में लगी है। स्थानीय पुलिस ने कंपनी के आसपास से गुजरने वाली सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी है। आग बुझाने का अभियान चल रहा है। आग से बड़े नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
मुंबई में दो बेस्ट बसें आपस में टकराईं, बाइक सवार पुलिस इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत!
रबाले एमआईडीसी फायर स्टेशन से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि शाम 4 बजकर 45 मिनट पर आपातकालीन कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि रबाले एमआईडीसी क्षेत्र में एंथनी गैरेज (Anthony Garage) के पास एक केमिकल कंपनी में बड़ी आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 10 से अधिक दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। घटनास्थल के वीडियो में पूरी कंपनी आग के धुएं से घिरी नजर आ रही है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जबकि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।