महाराष्ट्र: 13 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत के बाद शिंदे सरकार पर उठे सवाल, मंत्री उदय सामंत ने दी सफाई
फेक न्यूज फैलाने का आरोप
शिवसेना विधायक (शिंदे गुट) संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने राज्यसभा सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा, “संजय राउत झूठी खबरें फैला रहे हैं। खारघर में जो कुछ भी हुआ वह दुखद घटना है। संजय राउत कह रहे हैं कि 50 लोगों की मौत हुई है तो इसके लिए उन्हें सबूत भी देना चाहिए। उन्हें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमने उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने का मामला दर्ज कराया है। एक समिति गठित की गई है और जल्द ही हादसे पर रिपोर्ट पेश करेगी।”
शिंदे-फडणवीस दें इस्तीफा- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “जिन्होंने पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था उनके ऊपर केस दर्ज किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को खुद ज़िम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। ऐसा नहीं कि महाराष्ट्र भूषण समारोह पहली बार हुआ, इससे पहले भी कई बार हुआ है। अगर उनको इतने बड़े स्तर का आयोजन करना था तो इंतज़ाम भी उस स्तर के होने चाहिए थे।”
अजित पवार ने राज्यपाल को लिखा पत्र
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा, “खारघर में वास्तव में क्या हुआ था, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए मैंने राज्यपाल को पत्र लिखा है। मरने वालों की सही संख्या के बारे में अभी भी भ्रम है। कुछ लोग कह रहे हैं कि आयोजन के दौरान कुछ सुविधाएं नहीं दी गईं। हमें अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। मैंने आरटीआई के माध्यम से इसकी मांग की है।”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या है?
इस बीच, ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें मृतकों के लू की चपेट में आने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है।