जानकारी अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी की दिल्ली के कुछ लोग ड्रग्स का कारोबार कर रहे है | जिसके बाद पुलिस ने दो अफगानिस्तान के नागरिक सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया था | उनसे पूछताछ में अफगानिस्तान से नवी मुंबई भारी मात्रा में हेरोइन आने की जानकारी मिली | जिसके बाद शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबई के जेएनपीटी के पास छापा मारकर एक कंटेनर से 260 बोरी हेरोइन जब्त किया | 130 किलो इस हेरोइन कीमत 1320 करोड़ रुपए है | जब की मुंबई के कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उन्होंने समुद्र के रास्तों से अफगान हेरोईन की तस्करी का मामला नहीं देखा था।पुलिस के मुताबिक ये पूरा रैकेट आईएसआई-तालिबान के द्वारा चलाया जा रहा है। मैक्सिको के मार्कोस, जलालाबाद के केमिकल एक्सपर्ट्स और अफगानिस्तान से भारत में हेरोईन की तस्करी के लिए लोगों को बुलाया जाता है। हर बोरी के फाइबर में सूखे हेरोईन के पॉवडर को रखा जाता है। बोरी में रखे सामानों को हटाने के बाद इन बोरियों को प्रोसेस्ड किया जाता है और इनसे प्रति बोरियों से 1 किलोग्राम तक हाई क्वालिटी की अफगान हेरोईन रखा गया था |यह कार्रवाई अभी तक की सबसे बड़ी कारवाई बताई जा रही है | इससे पहले पंजाब में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई थी |