मुंबई

Mumbai News: पत्नी को सरप्राइज़ देने के लिए पति ने आर्डर किया केक, ऑफर के चक्कर में गंवा दिए 48 हजार रूपये, जानें कहां की चूक

नवी मुंबई निवासी अपनी पत्नी को बर्थडे पर सरप्राइज देना चाहता था, इसलिए उसने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया। लेकिन उसकी इस खुशी को साइबर अपराधियों की नजर लग गई और वह जालसाजी का शिकार हो गया।

मुंबईJun 26, 2022 / 05:22 pm

Dinesh Dubey

नासिक में इंजीनियर के बैंक अकाउंट से उड़ाएं 21.6 लाख रुपये

मुंबई से सटे कामोठे (Kamothe) में एक शख्स को तब बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, जब उसने ऑनलाइन किये गए ऑर्डर पर ऑफर लेने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई निवासी अपनी पत्नी को बर्थडे पर सरप्राइज देना चाहता था, इसलिए उसने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया। लेकिन उसकी इस खुशी को साइबर अपराधियों की नजर लग गई और वह जालसाजी का शिकार हो गया।
पीड़ित की पहचान निशांत झा के तौर पर हुयी है, जिसने इंटरनेट पर एक केक की दुकान का मोबाइल नंबर सर्च कर वहां से 350 रुपये की कीमत का आधा किलो केक मंगवाया था। इस दौरान ठग ने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करने पर निशांत को 20% की छूट की पेशकश की। इस डील के चक्कर में निशांत को 48,000 रुपये का चूना लग गया। यह भी पढ़ें-Maharashtra Political Crisis: महा विकास अघाड़ी सरकार को बड़ा झटका, शिंदे खेमे में शामिल होंगे उद्धव के 8वें मंत्री

दरअसल निशांत ने 20% की छूट पाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स ठग से साझा कर दी जिसके बाद पहले तो केक के भुगतान के लिए 275 रुपये डेबिट किए गए। इसके बाद निशांत को एक और ओटीपी आया, जिसे उन्होंने जालसाज को बता दिया। इसके बाद निशांत के खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिए गए। तब जाकर निशांत को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।
बता दें कि पुणे के एक शिक्षक से साइबर अपराधियों ने उसके क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने के बहाने 98,000 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि अप्रैल में संदिग्ध ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए उनके क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी ली थी। इस संबंध में बीते हफ्ते भोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: पत्नी को सरप्राइज़ देने के लिए पति ने आर्डर किया केक, ऑफर के चक्कर में गंवा दिए 48 हजार रूपये, जानें कहां की चूक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.