जानकारी के मुताबिक, यह फैसला श्री कालिका देवी मंदिर ट्रस्ट (Shree Kalika Devi Mandir Trust) के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठक में लिया गया। कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों में नवरात्र उत्सव सावधानी के साथ कम धूमधाम से मनाया गया था। हालांकि इस बार महामारी के प्रतिबंध ख़त्म हो चुके है, तो कालिका मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: शिंदे कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले, धारावी पुनर्विकास से लेकर पुलिस की छुट्टी तक, जानें क्या मिली सौगात
पुलिस ने कहा कि वे कालिका मंदिर के पास चौबीसों घंटे 150 कर्मियों का बल तैनात करेंगे। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट के भी 200 से अधिक स्वयंसेवक भी होंगे। इसके अलावा पुलिस के जवान भी सादे कपड़ों में मंदिर परिसर के आसपास रहेंगे। दर्शन के लिए पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग कतारें लगेंगी। जबकि पास लेकर दर्शन के लिए एक और कतार लगेगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के सामने सड़क पर वाहनों की भीड़ न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। सुरक्षा बढ़ाने के लिए मंदिर ट्रस्ट मंदिर के दोनों गेटों पर पुरुष और महिला बाउंसर तैनात करेगा।
वहीँ, बारिश की संभावना को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में वाटरप्रूफ पंडाल लगाने का फैसला किया है। जबकि बैटरी बैकअप के साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है।