मुंबई

जिस सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में हुई 24 मौतें, वहां के डीन से शिवसेना सांसद ने कराया टॉयलेट साफ, Video वायरल

Government Hospital Death: नांदेड के डॉ शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीते कुछ घंटों में सात और मरीजों की मौत हुई है।

मुंबईOct 03, 2023 / 06:13 pm

Dinesh Dubey

नांदेड के सरकारी अस्पताल के डीन से साफ कराया टॉयलेट

Nanded Hospital Death Case: महाराष्ट्र के नांदेड जिले में स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Shankarrao Chavan Government Hospital) में दो दिनों में 31 मरीजों की मौत से खलबली मच गयी है। मृतकों में 16 नवजात बच्चे भी शामिल है। इस बीच, डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन एसआर वाकोडे (Dr Shyamrao Wakode) से टॉयलेट साफ करवाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद ने सरकारी अस्पताल के प्रमुख से जबरन शौचालय साफ कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, नांदेड के जिला सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद हेमंत पाटील (Hemant Patil) मंगलवार को अस्पताल का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के प्रमुख (डीन) से शौचालय साफ कराया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में मौत का तांडव जारी, 48 घंटे में 31 मरीजों ने तोड़ा दम, मृतकों में 16 नवजात

हिंगोली के सांसद हेमंत पाटील ने नांदेड सरकारी अस्पताल के डीन एसआर वाकोडे को कथित तौर अस्पताल के गंदे शौचालय को साफ करने के लिए कहा। इसमें उन्होंने देखा कि अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अस्पताल के डीन (अधीक्षक) भी थे।
अस्पताल में जब पाटील ने शौचालय को गंदा देखा तो उन्होंने डीन से उसकी सफाई करने के लिए कहा। दरअसल वह डीन के साथ अस्पताल का दौरा कर रहे थे, तभी उनकी नजर गंदे शौचालय पर पड़ी। जिसके बाद वह खुद पाइप से शौचालय में पानी डाल रहे थे और डीन सफाई कर रहे थे। हालाँकि सांसद के इस करतूत की आलोचना भी हो रही है।

अकेले डीन क्या करेंगे- कांग्रेस

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, “…मैं डीन का समर्थन नहीं करता, लेकिन अस्पताल के डीन के साथ इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है. इसके बजाय सरकार से अपेक्षा की जाती है कि वह साफ-सफाई को लेकर कदम उठाये… आखिर डीन क्या करेंगे, यह सरकारी अस्पताल है.. अस्पताल में स्टाफ की कमी है तो ऐसे में डीन अकेले क्या करेंगे? इस संबंध में प्रशासन, सरकार को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।“ हालाँकि शिवसेना नेता का कहना है कि डीन अस्पताल का मुखिया होता हैं, उन्हें हर तरफ ध्यान देना चाहिए।

Hindi News / Mumbai / जिस सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में हुई 24 मौतें, वहां के डीन से शिवसेना सांसद ने कराया टॉयलेट साफ, Video वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.