महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में मौत का तांडव जारी, 48 घंटे में 31 मरीजों ने तोड़ा दम, मृतकों में 16 नवजात
हिंगोली के सांसद हेमंत पाटील ने नांदेड सरकारी अस्पताल के डीन एसआर वाकोडे को कथित तौर अस्पताल के गंदे शौचालय को साफ करने के लिए कहा। इसमें उन्होंने देखा कि अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अस्पताल के डीन (अधीक्षक) भी थे।अकेले डीन क्या करेंगे- कांग्रेस
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, “…मैं डीन का समर्थन नहीं करता, लेकिन अस्पताल के डीन के साथ इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है. इसके बजाय सरकार से अपेक्षा की जाती है कि वह साफ-सफाई को लेकर कदम उठाये… आखिर डीन क्या करेंगे, यह सरकारी अस्पताल है.. अस्पताल में स्टाफ की कमी है तो ऐसे में डीन अकेले क्या करेंगे? इस संबंध में प्रशासन, सरकार को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।“ हालाँकि शिवसेना नेता का कहना है कि डीन अस्पताल का मुखिया होता हैं, उन्हें हर तरफ ध्यान देना चाहिए।