scriptNagpur News: पढ़ाई के लिए हमेशा टोकती थी मां, नाबालिग ने रच डाली अपनी ही अपहरण की ‘फेक स्टोरी’ | Nagpur News: Mother always interrupted for studies, minor created 'fake story' of her own kidnapping | Patrika News
मुंबई

Nagpur News: पढ़ाई के लिए हमेशा टोकती थी मां, नाबालिग ने रच डाली अपनी ही अपहरण की ‘फेक स्टोरी’

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 14 साल की बच्ची ने अपहरण की फेक स्टोरी बनाई और अपने घर से भागकर पड़ोस के चंद्रपुर जिला चली गई। लड़की ने अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए बार बार टोकाटाकी करने से तंग आकर ऐसा कदम उठाया।

मुंबईOct 17, 2022 / 10:37 am

Siddharth

crime_3.jpg

Crime

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 14 साल की नाबालिग अपने घर से भागकर पड़ोस के चंद्रपुर जिला चली गई और अपहरण की फेक स्टोरी बनाई। बच्ची ने अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए बार-बार टोकाटाकी करने से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया। एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि लड़की शुक्रवार दोपहर नागपुर के नंदनवन इलाके में घर से निकली थी और देर शाम बस से यहां से लगभग 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंच गई। जब लड़की से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने उसकी खोज शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इस बीच, चंद्रपुर शहर पहुंचने के बाद लड़की वहां राम नगर पुलिस स्टेशन गई और पुलिस को बताया कि उसका नागपुर से दो महिलाओं ने एक कार में अपहरण कर लिया था और उसे चंद्रपुर उठा लाई। नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि वह किसी तरह उनके चंगुल से बचने में सफल रही।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Weather Update: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में आज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

बच्ची की बात मानकर चंद्रपुर पुलिस ने नागपुर में उसके माता-पिता से संपर्क किया और बाद में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। इसके बाद नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन की टीम ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की, जिसमें उन्हें पता चला कि लड़की खुद चंद्रपुर की ओर गई थी।
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जब पुलिस ने लड़की को सीसीटीवी फुटेज दिखाया और उससे उसके नाटक का मकसद पूछा, तो उसने बताया कि अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए लगातार कहने से परेशान होकर उसने ये नाटक किया था। नाबालिग ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर मां की डांट से परेशान हो गई थी। जिसकी वजह से उसने घर से भागने का निर्णय लिया और फिर अपहरण की झूठी कहानी बनाई।

Hindi News / Mumbai / Nagpur News: पढ़ाई के लिए हमेशा टोकती थी मां, नाबालिग ने रच डाली अपनी ही अपहरण की ‘फेक स्टोरी’

ट्रेंडिंग वीडियो