बीजेपी पर बरसते हुए कन्हैया कुमार ने कहा “इस देश को बेचने वालों को होश में लाने की जरूरत है। जिन लोगों पर देश को बचाने की जिम्मेदारी हैं, वे ही देश को बेचने में लगे है।” उन्होंने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया और कहा, ”मुझे डर है कि नितिन गडकरी के खिलाफ भी सीबीआई का इस्तेमाल किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें
मुंबई से दिल्ली का सफर अब सिर्फ 12 घंटे में होगा तय… नितिन गडकरी ने कंपनियों से की लग्जरी बस बनाने की अपील
केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कन्हैया ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां देश की सुरक्षा के लिए हैं। लेकिन मौजूदा सरकार अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। इनका इस्तेमाल विपक्षी दलों को दबाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन सरकार के दोस्तों को कोई दिक्कत नहीं है, उन्हें छूट मिल रही है।” कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा, मुझे डर है कि नितिन गडकरी के खिलाफ भी सीबीआई का इस्तेमाल किया जाएगा। गडकरी को लेकर यह बात कन्हैया कुमार ने ऐसे समय पर कही है जब बुधवार को बीजेपी ने उन्हें अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड से हटा दिया है। पार्टी ने चुनावी टिकटों के बंटवारे के लिहाज से सबसे अहम केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) का भी पुनर्गठन किया और इससे भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जगह नहीं दी। सीईसी में नए चेहरों के रूप में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जगह दी गई है। जो कि गडकरी की तरह ही नागपुर से है और संघ के बेहद करीब माने जाते है।
इससे पहले पुणे दौरे पर आये कन्हैया कुमार ने प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था “देश के नाम पर दोस्तों का भला करने का काम चल रहा है। अभी तक डीजल कभी भी 100 रुपए लीटर नहीं हुआ। महंगाई आसमान छू गई है। गांधी जी को मारने वाले आज देश को बेचने निकले हैं। क्या प्रधानमंत्री का मतलब देश है? यदि आप प्रधानमंत्री के बारे में कुछ भी कहते हैं, तो आपको देशद्रोही ठहराया जाता है। जो घर से भागा है उसे परिवार क्या है कैसे समझेगा?”