महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?
वहीं, महाराष्ट्र में उद्धव की शिवसेना (UBT) 288 में से 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जबकि कांग्रेस भी करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। शरद पवार की एनसीपी के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। उससे बाद गठबंधन में उद्धव गुट को ज्यादा सीटें मिलीं। मालूम हो कि शरद पवार गुट का स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है।
मुंबई में ठाकरे की शिवसेना ही ‘बड़ा भाई’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाविकास अघाडी में मुंबई की 36 में से 23 विधानसभा सीटों पर सहमति बन गई है। इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 13, कांग्रेस 8, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) एक और समाजवादी पार्टी (सपा) एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है। जबकि बाकी 13 सीटों पर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। यह भी पढ़ें
Maharashtra: महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, BJP की झोली में सबसे ज्यादा सीटें, शिवसेना-NCP का जानें हाल
मुंबई में कौन सा निर्वाचन क्षेत्र किसके पास?
शिवसेना (UBT) के वर्ली, शिवडी, चेंबूर, कलिना, अंधेरी पूर्व, दिंडोशी, विक्रोली, भांडुप पश्चिम सीटों पर चुनाव लड़के की खबर है। वहीँ, कांग्रेस की झोली में मुंबादेवी, धारावी, बांद्रा पश्चिम, मलाड पश्चिम, चांदीवली, कांदीवली पूर्व की सीटें आने की पूरी संभावना है। वहीँ, मुंबई की घाटकोपर (पूर्व) सीट एनसीपी (शरद पवार) के खाते में जाएगी और शिवाजीनगर सीट सपा को मिलेगी। बता दें कि विभाजन के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विपक्षी गुट महाविकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा है। कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) भी एमवीए का हिस्सा है। जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भागीदार है, जिसमें बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी शामिल है।