मुंबई

Maharashtra Election: 6 नवंबर को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता जुटेंगे, गारंटियों की होगी बौछार

Maha Vikas Aghadi Mumbai Rally : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में छह नवंबर को एक संयुक्त रैली में विपक्षी गठबंधन की चुनावी गारंटी की घोषणा करेंगे। पिछले कुछ चुनावों से कांग्रेस अपने घोषणापत्र को ‘गारंटी’ के तौर पर पेश कर रही है।

मुंबईOct 30, 2024 / 07:02 pm

Dinesh Dubey

Congress Poll Guarantees for Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे में राजनेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। सूबे में बड़े नेताओं की भी एंट्री हो रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने बताया कि अगले हफ्ते राहुल गांधी राज्य के दौरे पर आने वाले है। इस दौरान राहुल गांधी संयुक्त रैली में राज्य के लिए चुनावी गारंटी की घोषणा करेंगे।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: पुणे में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के 3 बड़े नेता हुए बागी, फिर भी पार्टी बोली- ऑल इज वेल

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाविकास अघाड़ी (MVA) के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 6 नवंबर को मुंबई आएंगे। जहां एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और एमवीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन छह नवंबर को मुंबई में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा, जहां वह विधानसभा चुनावों के लिए अपनी ‘गारंटी’ जारी करेगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 6 नवंबर की शाम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित किया जाएगा और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिन बाद 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक 7,995 उम्मीदवारों ने 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: ओवैसी ने खोले अपने पत्ते, मालेगांव, भिवंडी समेत इन 14 सीटों पर लड़ेगी AIMIM

पटोले ने बताया कि राहुल गांधी 6 नवंबर को एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र जाएंगे। वह सुबह नागपुर में सबसे पहले ‘संविधान बचाओ’ सभा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद राहुल गांधी बीकेसी में एमवीए की संयुक्त रैली में शामिल होंगे।
एमवीए में कांग्रेस 103 सीटों पर, शिवसेना (यूबीटी) 89 पर और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 6 सीटें एमवीए की अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीटों पर सस्पेंस कायम है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MLA List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, जानें कौन हैं 288 मौजूदा विधायक

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: 6 नवंबर को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता जुटेंगे, गारंटियों की होगी बौछार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.