लागत भरपाई के लिए टोल वसूली
टोल की वसूली सड़क बनाने और उसके रखरखाव से जुड़ी लागत की भरपाई के लिए की जाती है। सड़क बनाने के लिए कंपनियां कर्ज भी लेती हैं, जिस पर ब्याज चुकाना होता है। लागत और ब्याज की रकम जब तक वसूल नहीं हो जाती है, तब तक टोल वसूली जारी रहेगी।
सड़क बनाने पर खर्च
टोल से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नई सड़क बनाने के लिए भी किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क एमएसआरडीसी अपने दम पर सभी सड़कें नहीं बना सकती, क्योंकि निगम के पास इतना पैसा नहीं है।