scriptमुंबई में ‘लव जिहाद’ का मामला, भीड़ ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस | Mumbai youth beaten over love jihad at Bandra railway station video goes viral | Patrika News
मुंबई

मुंबई में ‘लव जिहाद’ का मामला, भीड़ ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

Mumbai Love Jihad: बांद्रा रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना 21 जुलाई को हुई। वायरल वीडियो में भीड़ युवक पर नाबालिग हिंदू लड़की के साथ भागने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करती दिख रही है।

मुंबईAug 16, 2023 / 06:00 pm

Dinesh Dubey

mumbai_love_jihad_video.jpg

बांद्रा स्टेशन पर युवक से मारपीट

Mumbai Bandra News: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Station) के बाहर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाती भीड़ द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद रेलवे पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। भीड़ ने कथित तौर पर एक हिंदू लड़की के साथ सफ़र कर रहे मुस्लिम युवक के खिलाफ ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) का आरोप लगाया और पिटाई की।
बांद्रा रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना 21 जुलाई को हुई। वायरल वीडियो में भीड़ युवक पर नाबालिग हिंदू लड़की के साथ भागने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करती दिख रही है। जबकि काला बुर्का पहने लड़की युवक को बचाने की कोशिश करती दिख रही है, जबकि हिंसक भीड़ युवक को घूंसा और लात मार रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें

मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट ने चिकन डिश में परोसा चूहे का मांस, मैनेजर-शेफ और सप्लायर पर FIR

पुलिस ने बताया कि युवक और 16 वर्षीय लड़की ठाणे (Thane) के अंबरनाथ (Ambernath News) स्थित अपने घर से भागकर मुंबई आए थे। लड़की के परिवार ने अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक व लड़की शहर छोड़कर भागने के लिए बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे।
इस बीच, भीड़ बांद्रा टर्मिनस पहुंची और आरपीएफ कर्मियों से पता किया कि लखनऊ जाने वाली ट्रेन किस प्लेटफॉर्म से जाएगी। इसके बाद और लोग टर्मिनस में घुस गए और युवक को स्टेशन से बाहर खींचकर लाया। पुलिस के अनुसार, जब आरपीएफ ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने कहा कि दोनों (लड़का और लड़की) को निर्मल नगर (Nirmal Nagar) पुलिस स्टेशन ले जा रहा हैं।
अंबरनाथ पुलिस ने बाद में अपहरण के आरोप में युवक को हिरासत में ले लिया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। दरअसल युवक ने दावा किया था कि वह भी नाबालिग है। मामले की जांच चल रही है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में ‘लव जिहाद’ का मामला, भीड़ ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो