यह भी पढ़ें मानवता शर्मसार! भीख मांगकर गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या, पैसे लूटे
मामले का खुलासा तब हुआ जब माता-पिता अपनी नाबालिग बेटी को लेकर वाशी जनरल हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई के साथ दिसंबर महीने में पॉर्न देखी थी और फिर उस ‘एक्ट’ को करने की कोशिश की थी। पुलिस ने पीड़िता के नाबालिग भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाई-बहन ने पिछले साल दिसंबर में पहली बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। लेकिन जनवरी में लड़के ने कथित तौर पर लड़की के साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने बताया कि उसने छोटे भाई को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन उसने नहीं सुनी। जब पीड़िता को पीरियड नहीं आया तो उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। बहन के बयान के आधार पर पुलिस ने लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और 376 (2) (एन) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार करना) और पॉस्को एक्ट की धारा 4, 6, 8 और 12 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना तब हुई जब माता-पिता काम पर गए हुए थे। दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ पनवेल में रहते है। पीड़िता के माता-पिता हाउसकीपिंग का काम करते हैं। दोनों महीने में मुश्किल से 20 हजार रुपये ही कमा पाते हैं।
यह मामला पनवेल की खांडेश्वर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि बाल कल्याण आयोग लड़के के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय करेगा।