पश्चिम रेलवे ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण फ़ास्ट अप और डाउन रूटों पर लोकल ट्रेने देरी से चल रही हैं। पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। रेलवे की ओर से यह भी बताया गया कि तकनीकी समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयास जारी है। इस वजह से 6 लोकल ट्रेने रद्द की गई है और कम से कम 70 लोकल ट्रेने देरी से चल रही है। लंबी दूरी की छह ट्रेनें भी लगभग 30 मिनट की देरी से चलीं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: शिंदे-फडणवीस सरकार के कामकाज की मुरीद हुईं अमृता फडणवीस, बोलीं- जय वीरू की तरह है यह जोड़ी
हालांकि, ऑफिस जाने वाले लोगों व स्कूल-कॉलेज के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से पूरे रूट पर स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही। लोकल ट्रेन के लेट होने के कारण दादर, बांद्रा, अंधेरी, बोरीवली आदि प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई है। सुबह करीब साढ़े 8 बजे से ही पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाओं का यातायात प्रभावित हुआ है। चर्चगेट की ओर जाने वाली फ़ास्ट लोकल ट्रेने देरी से चल रही है। बताया जा रहा है कि गोरेगांव स्टेशन के पास तकनीकी खराबी की जानकारी सामने आई है। ओवरहेड वायर के ठीक से काम नहीं करने की वजह से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई है।