फरवरी महीने में पारा तेजी से चढ़ने के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल गर्मी का सितम अधिक सहन करनी पड़ेगी। मुंबई में फरवरी की गर्मी को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मई-जून के महीने में तेज गर्मी पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें
RBI का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र के 2 को-ऑपरेटिव बैंकों पर लगाई पाबंदी, जानें ग्राहकों पर कैसे पड़ेगा असर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हाल के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल भारत में भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे है। देश के कई हिस्सों में पहले से ही तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है। जो तापमान आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है। मुंबई में चिलचिलाती गर्मी के बावजूद पिछले कई हफ्तों से हवा की गुणवत्ता ज्यादातर ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। रविवार की सुबह शहर का तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आद्रता 65 फीसदी रही। मौसम विभाग (IMD) ने शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 48 घंटों के लिए आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।