मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में सब्जियों की कीमतों में हाल के दिनों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। सब्जी मंडी में जाने वाले आम लोग सब्जियों के दाम सुनकर चौंक जा रहे हैं, आज कई लोगों की रसोई से सब्जियां गायब हो गई हैं।
यह भी पढ़ें
Nashik: प्याज उगाने में खर्च हुए 1800 रुपये, बाजार में मिले 1100 रुपये… ऐसे कैसे डबल होगी किसानों की इनकम?
बता दें कि मुंबई को राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। खबर है कि नासिक, पुणे, गुजरात से मुंबई तक सब्जियां ले जाने वाली गाड़ियों की संख्या में 50 फीसदी तक की कमी आई है। पिछले एक सप्ताह से राज्य में हो रही बारिश के कारण मुंबई की सब्जी मंडी में आवक पहले से लगभग आधी रह गई है। नासिक, पुणे, गुजरात से प्रतिदिन सप्लाई होने वाली सब्जियां बारिश के कारण खराब हो गई हैं। पत्तेदार सब्जियों को भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इसलिए जब तक बाजार में सब्जियों की आवक पहले की तरह नहीं हो जाती है, तब तक आम जनता को कीमतों में बढ़ोतरी का ऐसे ही सामना करना पड़ेगा।