इसका असर सब्जियों के दाम पर पड़ रहा है और शहरवासियों को 20 से 25 फीसदी अधिक कीमत देनी पड़ रही हैं। आज कई लोगों की रसोई से सब्जियां गायब हो गई हैं। बाजार में सब्जियों की आवक पहले जैसी होने में करीब एक महीने का समय लग सकता है। तब तक आम लोगों को ज्यादा दाम पर ही सब्जियां खरीदनी पड़ेगी।
दादर सब्जी मंडी में आज के सब्जियों के भाव-
पालक – 60 रुपये प्रति किलो फूलगोभी/ फ्लावर – 60 रुपये प्रति किलो धनिया – 40 रुपये गड्डी प्याज का पत्ता – 20 रुपये गड्डी
यह भी पढ़ें
मुंबई में हादसों से भरा आज का दिन, बोरीवली में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, कुर्ला में लगी भीषण आग
दादर सब्जी मंडी में आज के सब्जियों के भाव-
पालक – 60 रुपये प्रति किलो फूलगोभी/ फ्लावर – 60 रुपये प्रति किलो धनिया – 40 रुपये गड्डी प्याज का पत्ता – 20 रुपये गड्डी
गव्हार – 100 रुपये प्रति किलो शेपू – 50 रुपये प्रति किलो बीट – 60 रुपये प्रति किलो
बता दें कि मुंबई को राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। बीते महीने भी राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई की सब्जी मंडी में आवक लगभग आधी रह गई थी। जिस वजह से शहर में सब्जियों की कीमतों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी।
बता दें कि मुंबई को राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। बीते महीने भी राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई की सब्जी मंडी में आवक लगभग आधी रह गई थी। जिस वजह से शहर में सब्जियों की कीमतों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी।