मुंबई

मुंबई में बड़ा हादसा, इमारत की 16वीं मंजिल से गिरा मचान, 3 की मौत, एक गंभीर

Mumbai Borivali News: मुंबई में निर्माणाधीन इमारत के मचान का हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मुंबईMar 12, 2024 / 03:14 pm

Dinesh Dubey

मुंबई में इमारत का मचान गिरा (File)

मुंबई के बोरीवली इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के मचान का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर में इमारत की 16वीं मंजिल से मचान अचानक ढह गया।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मुंबई के बोरीवली उपनगर में एक निर्माणाधीन इमारत के मचान का कुछ हिस्सा गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद साइट पर काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

मुंबई में बड़ा रेल हादसा टला, एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद पटरी मुड़ी, ऐसे बची यात्रियों की जान

यह हादसा आज दोपहर करीब एक बजे बोरीवली पश्चिम के सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक के पास हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
बीएमसी अधिकारी ने कहा, 24 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल से मचान गिरने से चार श्रमिक घायल हो गए। उन्हें कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि चौथे पीड़ित की हालत गंभीर है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

मुंबई में आग

इससे पहले सोमवार रात में दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में एक तीन मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 10 बजे पठारे बिल्डिंग (अली अकबर चॉल) की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में बड़ा हादसा, इमारत की 16वीं मंजिल से गिरा मचान, 3 की मौत, एक गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.