बंद रहेगा मुंबई का कपड़ा बाजार
– अवंतीपोरा आतंकी हमले का विरोध
Mumbai, Mumbai, Maharashtra, India
मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को मुंबई का कपड़ा कारोबार बंद रहेगा। इससे करीब 10 हजार दुकानों के शटर नहीं खुलेंगे। पश्चिम भारत के इस महत्वपूर्ण आर्थिक केन्द्र में बंद से एक ही दिन में अरबों रुपए का कारोबार प्रभावित होगा। दक्षिण मुंबई के कपड़ा कारोबारियों के दोनों बड़े संगठन हिन्दुस्तान चेंबर ऑफ कामर्स और भारत मर्चेंट्स चेम्बर ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। संगठन ने कारोबारियों को निजी मैसेज भेज कर भी दुकानें बंद रखने का आग्रह किया है। भारत मर्चेंट चेंबर के ट्रस्टी राजीव सिंगल ने बताया कि देश में इससे बड़ी दुखद घटना कुछ और नहीं हो सकती है। दुकानें व व्यापारिक गतिविधियों को बंद कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इधर, हिन्दुस्तान चेंबर के अध्यक्ष बैजनाथ रुंगटा ने भी अपने सभी सदस्यों को बंद के संबंध में सूचित किया है। साथ ही भारत सरकार से आतंकियों और इन्हें समर्थन देने वाले पाक सरकार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। मेटल मार्केट के प्रमुख संगठन मासमा ने भी अपने सभी सदस्यों को शनिवार को दुकानों व कारोबार बंद रखने का अनुरोध कियाहै। मासमा की ओर से शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से अर्देशीर दादी स्ट्रीट में शहीद जवानों के लिए शोक सभा की जाएगी। इसके अलावा दक्षिण मुंबई के कालबा देवी स्थित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी असर रहेगा।
Hindi News / Mumbai / बंद रहेगा मुंबई का कपड़ा बाजार