पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुंबई डिवीजन पर वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में तो बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में कई रेलवे स्टेशनों पर तो पुलिस अधिकारियों को एसी लोकल ट्रेन के ऑटोमेटिक डोर को बंद करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसे साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स भी हैरानी जाता रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मुंबई में फैशन स्ट्रीट में लगी भीषण आग, एक दर्जन से ज्यादा दुकाने जलकर खाक, लाखों रुपयों का नुकसान
इस वायरल वीडियो क्लिप में मुंबई में एक एसी लोकल ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई दिखाई दे रही है। एक पुलिसकर्मी ट्रेन का दरवाजा बंद करवाने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह लोकल ट्रेन के ऑटोमेटिक डोर को बंद होने में बाधा बन रहे कुछ यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारते भी दिख रहा है। वीडियो में एक अन्य पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है, जो ट्रेन के दरवाजों को बंद करवाने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब हो कि पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन पर एसी लोकल ट्रेनों में यात्रियों का आंकड़ा इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ (27 अक्टूबर तक) की संख्या को पार कर गया है। पश्चिम रेलवे के सूचना और जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, एसी ट्रेनों में व्यस्त समय के दौरान यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में पश्चिम रेलवे कुल 79 एसी लोकल ट्रेनें चलाती है।