मुंबई

मुंबई में रोडरेज का खौफनाक मामला! मां-बाप, पत्नी के सामने शख्स की हत्या, 9 अरेस्ट

Mumbai News: मुंबई में रोडरेज की घटना में एक शख्स की उसकी पत्नी व माता-पिता के सामने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

मुंबईOct 15, 2024 / 01:56 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Road Rage Case : मुंबई से रोडरेज का दिल दहला देने वाला मामल सामने आया है। मलाड पूर्व (Malad News) में 28 वर्षीय व्यक्ति को उसके माता-पिता और पत्नी के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि जमीन पर अचेत पड़े शख्स को कुछ लोग पीट रहे है, जबकि शख्स की मां उसे बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई। इस दौरान पास में खड़े पिता भी बेटे को बचाने की कोशिश करते है और हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की गुहार लगाते है। लेकिन उनके साथ भी मारपीट की जाती है।

9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, एक ऑटोरिक्शा चालक से झगड़ा होने के बाद 28 वर्षीय आकाश मईन (Akash Maeen) की कुछ लोगों के समूह ने पिटाई की। अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें-‘मैंने अपनी जिंदगी एंजॉय कर ली, अब…’, डीसीपी के इकलौते बेटे ने की आत्महत्या

दिंडोशी (Dindoshi) पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम को पुष्पा पार्क (Pushpa Park) के पास दफ्तरी रोड (Daftary Road) पर हुई। ऑटो चालक अविनाश कदम (Avinash Kadam) ने कथित तौर पर तेजी से एक्टिवा पर जा रहे आकाश को कट मारा और आगे निकल गया। जब आकाश ने कदम को रोककर इसका विरोध किया तो उनमें झगड़ा हो गया।

पुलिस ने बताया क्या था पूरा मामला

जांच के दौरान पता चला कि आकाश ने आरोपी अविनाश कदम पर किसी चीज से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद अविनाश के कुछ दोस्त भी विवाद में कूद पड़े और आकाश की बेरहमी से पिटाई की।
पुलिस ने बताया कि आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कदम और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक घटना के समय अपनी पत्नी के साथ दशहरा मनाने के लिए मलाड पूर्व में अपने परिजनों से मिलने जा रहा था। माईन की पत्नी एक्टिवा पर पीछे बैठी थी, जबकि उसके माता-पिता दूसरे ऑटोरिक्शा में थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mumbai / मुंबई में रोडरेज का खौफनाक मामला! मां-बाप, पत्नी के सामने शख्स की हत्या, 9 अरेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.