bell-icon-header
मुंबई

RBI दफ्तर में आया धमकी भरा ईमेल, मुंबई में 11 जगहों पर बम धमाके की साजिश! मचा हड़कंप

Mumbai Bomb Threats: नवंबर में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी दी गयी थी।

मुंबईDec 26, 2023 / 07:06 pm

Dinesh Dubey

मुंबई में 11 जगहों पर बम धमाके की धमकी

rbi Threat Email: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को फिर से दहलाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और शहर के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों सहित अन्य बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि मुंबई के 11 अलग-अलग स्थानों पर बम रखे गए। अज्ञात शख्स ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की भी मांग की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 11 बम रखने की धमकी दी गयी। हालांकि पुलिस ने इन सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। ईमेल में दावा किया गया है कि आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष बैंकिंग अधिकारी और भारत के कुछ प्रसिद्ध मंत्री शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

‘गुजरात की समा और कश्मीर का आसिफ करेंगे बड़ा हमला…’, मुंबई पुलिस को फिर आया धमकी भरा कॉल

एक अधिकारी ने कहा, मुंबई में 11 स्थानों पर कुल 11 बम प्लांट करने की धमकियां दी गईं। इसके अलावा, ईमेल में तीन जगह भी बताये गए थे, जहां तीन बम प्लांट करने का दावा किया गया था। इसमें आरबीआई- न्यू सेंट्रल बिल्डिंग फोर्ट, एचडीएफसी हाउस- चर्चगेट, आईसीआईसीआई बैंक टावर्स- बीकेसी शामिल है। आरोपी ने चेतावनी दी थी सभी बम दोपहर डेढ़ बजे विस्फोट करेंगे। हालांकि पुलिस की जांच में किसी भी स्थान पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
ईमेल में कहा गया है, “हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री दोनों तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दें और घोटाले के पूरे खुलासे के साथ एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करें। हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि उन्हें और इसमें (घोटाले में) शामिल सभी लोगों को वह सज़ा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।“
धमकीभरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की कई टीमों ने सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
मालूम हो कि पिछले महीने भी मांगें पूरी नहीं होने पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। हालांकि पुलिस की छानबीन में कॉल फर्जी साबित हुई।

Hindi News / Mumbai / RBI दफ्तर में आया धमकी भरा ईमेल, मुंबई में 11 जगहों पर बम धमाके की साजिश! मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.