रेलवे पुलिस कमिश्नर (Railway Police Commissioner) ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय मुंबईवासियों, यह हमारे संज्ञान में आया है कि जीआरपी मुंबई का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है। कृपया अगली सूचना तक इस अकाउंट से दी गई किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें। संबंधित एजेंसियां अकाउंट पर फिर से नियंत्रण हासिल करने पर काम कर रही हैं। तब तक आप अपने प्रश्नों और शिकायतों की रिपोर्ट @cpgrpmumbai ‘1512’ पर कर सकते हैं।“
इससे पहले मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप को भारत सहित कई देशों में दो घंटे से अधिक समय तक आउटेज का सामना करना पड़ा था. इसको लेकर मंगलवार को कंपनी ने एक बयान जारी किया और कहा कि उसने समस्या को ठीक कर दिया है और सेवाएं अपने यूजर्स के लिए पहले जैसी हो गई हैं। व्हाट्सऐप में तकनीकी समस्या होने के बाद दिवाली का जश्न मनाने के बाद लाखों भारतीय वीडियो और तस्वीरें साझा करने में असमर्थ थे क्योंकि लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को एक बड़ा नुकसान हुआ था। प्रभावित शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ प्रमुख हैं।