मुंबई

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए ट्रक एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, ऐसे टला बड़ा अनर्थ!

Mumbai Pune Expressway Accident Video: ट्रक सीमेंट की बोरियों को लेकर सोलापुर (Solapur) से नवी मुंबई के कलंबोली (Kalamboli) की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक संजय यादव ने देखा कि खंडाला घाट पर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया हैं।

मुंबईDec 10, 2022 / 06:13 pm

Dinesh Dubey

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा टला

Maharashtra Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai Pune Expressway) पर सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक उस समय बेकाबू हो गया, जब खंडाला (Khandala) की ढलान पर अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही कि ट्रक किसी वाहन से नहीं टकराया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना रायगढ़ जिले (Raigad) के खालापुर इलाके (Khalapur) में हुई।
इस घटना का वीडियो एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से बना लिया। जो अब इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक सीमेंट की बोरियों को लेकर सोलापुर (Solapur) से नवी मुंबई के कलंबोली (Kalamboli) की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक! ठाणे में सरेआम गर्भवती महिला से युवक ने की गंदी हरकत, आरोपी मुंब्रा से गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक संजय यादव ने देखा कि खंडाला घाट पर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया हैं. जिसके बाद यादव ने ट्रक को काबू में करने के लिए हैंड ब्रेक की मदद ली और ट्रक को घाट में एक तरफ खड़ा कर दिया।
हालांकि जैसे ही चालक ट्रक से नीचे उतरा, हैंड ब्रेक भी फेल हो गया और ट्रक ढलान की ओर तेजी से बढ़ने लगी। ट्रक बिना किसी नियंत्रण के तेजी से घाट की ढलान पर चल रही थी।
इस दौरान ट्रक के आगे बढ़ते ही चालक ने पीछे से आ रही वाहनों को रोका। ट्रक घाट पर अमृतंजन पुल (Amruthanjan Bridge) से बढ़ती चली गई और बोरघाट पुलिस चौकी (Borghat Police) के सामने सड़क किनारे टकरा कर रुक गई।
https://twitter.com/RoadsOfMumbai/status/1601470454476460032?ref_src=twsrc%5Etfw
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के संबंध में खालापुर पुलिस ने रिपोर्ट ले ली है और ट्रक चालक संजय यादव को हिरासत में लिया है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए ट्रक एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, ऐसे टला बड़ा अनर्थ!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.