वाकोला पुलिस स्टेशन के अनुसार, दुर्घटना वकोला के न्यू मॉडर्न स्कूल के पास आज सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर हुआ। पुलिस अधिकारी प्रवीण सांताक्रूज स्थित अपने घर से मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन जाने के लिए निकले थे। तभी वाकोला इलाके में बेस्ट बस संख्या 392 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें
मुंबई: चेंबूर में नकल करते पकड़े जाने पर 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण अपनी बाइक से वाकोला से गुजर रहे थे, तभी उनके सामने एक बेस्ट की बस रुक गई और उससे यात्री उतर रहे थे। इसलिए प्रवीण भी बेस्ट बस के पीछे रूककर इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से बेस्ट की बस-392 तेज गति से आई और उन्हें टक्कर मारने हुए आगे की बस से जा भिड़ी। उस वक्त प्रवीण दिनकर दोनों बसों के बीच में थे और कुचल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीछे से आई बस का ब्रेक सही समय पर नहीं लगा और यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण दिनकर को तुरंत वीएन देसाई अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुबह करीब सवा 11 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मुंबई पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल इस घटना की आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।