एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एंटी-नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें
पुणे: पति के प्रेम संबंधों से परेशान महिला ने दी जान, सास-ससुर पर टॉर्चर करने का आरोप
मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, पुलिस ने आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद की है। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 लाख रुपये है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपी इस ड्रग्स को नए साल की पार्टी (New Year Party) में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने आरोपियों को खेप की आपूर्ति करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये ड्रग्स कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।” मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ मामला दर्ज (NDPS Act) कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।