मुंबई

नए साल पर एक्शन में मुंबई पुलिस, 24 लाख रुपये की ड्रग्स पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

Mumbai Drug Smuggler Arrested: पुलिस ने आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 लाख रुपये है। आरोपी इसे नए साल की पार्टी (New Year Party) में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। 

मुंबईDec 30, 2022 / 02:37 pm

Dinesh Dubey

नागपुर एयरपोर्ट पर ड्रग्स की तस्करी नाकाम

Mumbai Mahim News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो गई है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शुक्रवार को बताया कि उसकी एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) ने शहर के माहिम (Mahim) इलाके में दो ड्रग पेडलर्स (Mumbai Drug Peddlers) को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 24 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बरामद की है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एंटी-नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

पुणे: पति के प्रेम संबंधों से परेशान महिला ने दी जान, सास-ससुर पर टॉर्चर करने का आरोप

मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, पुलिस ने आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद की है। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 लाख रुपये है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपी इस ड्रग्स को नए साल की पार्टी (New Year Party) में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने आरोपियों को खेप की आपूर्ति करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये ड्रग्स कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।” मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ मामला दर्ज (NDPS Act) कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Mumbai / नए साल पर एक्शन में मुंबई पुलिस, 24 लाख रुपये की ड्रग्स पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.